भव्यता से हुआ साध्वी मंडल का चातुर्मास प्रवेश
बडौद-श्री जैन श्वेताम्बर मुर्ति पूजक संघ अंतर्गत पूज्य साध्वी शुद्धिप्रसन्ना श्रीजी महाराज, पूज्य प्रवृद्धि श्रीजी महाराज, पूज्य समृद्धि श्रीजी महाराज साहेब का चातुर्मास प्रवेश धूमधाम से हुआ। प्रात: श्री विमलनाथ जैन मंदिर परिसर से साध्वी मंडल का प्रवेश सामैया प्रारंभ हुआ,जो नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ श्री आनंद चंद्र जैन आराधना भवन पंहुचा। श्रावक एवं श्राविकाओं गवली बना कर पूज्य श्री की आगवानी की। जैन उपाश्रय में श्री नवरत्न बालिका मंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। श्री पार्श्व महिला मंडल, श्री विमलनाथ महिला मंडल ने गुरु भक्ति गीत प्रस्तुत किये। छोटी- छोटी बच्चियों के ग्रुप ने धार्मिक लघु नाटिका प्रस्तुत कर धर्म आराधना से जुड़ने हेतु प्रेरणा दी। पूज्य श्री की प्रेरणा से ६ जुलाई से धर्मचक्र तप प्रारंभ होने जा रहा है। १३ जुलाई से सवा करोड़ नवकार महामंत्र के जाप का प्रारंभ भी होने जा रहा है। चातुर्मास प्रवेश के अवसर पर इंदौर, मक्सी, शाजापुर, नलखेड़ा, आगर, इंदौख, दुधालिया आदि संघों के सदस्यों ने भाग लिया ।