जीवन की दिशा और दशा जो बदले वही गुरु होता है

तराना। सरस्वती कॉलोनी श्री कृष्ण कुंज विहार कॉलोनी एवं तराना नगर के द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में द्वितीय दिवस की कथा सुनाते हुए कथा व्यास पंडित राजेश शर्मा द्वारा बताया गया कि जीवन में गुरु का बड़ा महत्व होता है भटके हुए व्यक्ति को जो सही दिशा और दशा प्रदान करें वही सच्चा गुरु सद्गुरु कहलाता हैआज शिव महापुराण कथा में बिंदुग एवं चंचुला की कथा प्रसंग में गुरु जी के द्वारा यह सद्वाक्य कहे गए कथा में शिव क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों का भी महत्व बताया गया साथ ही भारत की सनातन संस्कृति एवं भारत में पवित्र नदियों के महत्व के बारे में भी उपस्थित धमार्लु जनों को बताया गया तथा पुण्य क्षेत्रों में जो भी दान पुण्य पूजन अर्चन जप तप ध्यान किया जाता है। कथा में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ समस्त धमार्लु जन? व माताएं बहने उपस्थित रहे। प्रतिदिन दोपहर 3:00 से 6:00 तक मुरली वेयर हाउस डाकबंगला रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे आयोजित की जा रही है। शिव महापुराण कथा में शुक्रवार को शिव विवाह का शिव बारात का आयोजन भी किया जाएगा।