किसानों से करोड़ों ठगने वाले 2 आरोपियों गिरफ्तार

आगर मालवा। प्रेस वर्ता मे पुलिस अधिक्षक संतोष कोरी ने खुलासा करते हुऐ बताया की किसानो को लालच दिखाकर उनके नाम से नये ट्रेक्टर खरीदकर बेईमानी तथा षडयंत्र पूर्वक नोटरी करवाकर उन्हे अपने ड्रायवरो के द्वारा सैकडो किलोमीटर दूर हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश प्रांत मे ले जाकर बेच कर करोडो रुपये की जालसाजी करने वाले 2 आरोपी सुजानसिंह पिता मोतीलाल गुर्जर उम्र 35 वर्ष और भोजराज पिता मोतीलाल गुर्जर ड्राइवर को नलखेड़ा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 17 ट्रैक्टर और एक ट्रॉली जप्त की है जिसकी कीमत 1 करोड़ 50 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। अंर्तराज्यीय गिरोह का मुखिया आरोपी सुजानसिंह किसानो से संपर्क रखकर ट्रेक्टर खरीदने हेतु शोरूम पर ले जाता था। और आरोपी सुजानसिंह पहले तो किसानो से ट्रेक्टर डाउन पेमेंट मे उठवाकर आरोपी सुजान अपने द्वारा एक फर्जी एग्रीमेंट एलएनटी कम्पनी के नाम पर बनाता था। जिसमे ट्रेक्टर किराये से एलएनटी कम्पनी में देना बताता था। ट्रेक्टर शोरूम से ही फाईनेंस करने के बाद किसान द्वारा अपने घर पर नही ले जाया जाकर चाबी शोरूम से लेकर अपने ड्रायवर के हाथ भेज देता था। ड्रायवर जितेन्द्र, श्याम व कालू निवासीगण सिरपोई के लोग ट्रैक्टर लेकर मंडाना टोल कोटा तरफ व चंबल नदी की पुलिया के पार आबिद उर्फ मुस्ताक निवासी नुहू जिला हरियाणा को देता था। व आरोपी सुजान सिंह ने कुछ किसानों के ट्रेक्टरों को फिरोजपुर झिरका, बरसाना भी देना बताया है। तथा कुछ किसानों के ट्रेक्टरों को बागपत मे भी दिये थे। वही पर इन लोगो द्वारा नया ट्रेक्टर लगभग आधी कीमत पर बेच दिये जाते थे। ट्रेक्टर का सौदा लगभग 3 से 4 लाख मे होता था। ट्रेक्टर की ट्राली ग्राहको को बेचने का काम कालूसिंह पिता नाथुलाल सिरपोई द्वारा किया जाता था। अब तक यह भी पता चला कि आरोपी सुजानसिंह गुर्जर ने लगभग 40 ट्रेक्टर बेचना बताया है, जो उत्तर प्रदेश, सहारनपुर, करनाल, पंजाब, लखनऊ, दिल्ली, मथुरा व मेवात हरियाणा तरफ बेचे गऐ थे।

रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया