बरसात का ओवरफ्लो मिला शिप्रा में गंदा पानी आयुक्त रोशन सिंह पहुंचे संभाला मोर्चा

उज्जैन । तेज बारिश से नदी नाले उफान पर हो गए जिसके चलते शिप्रा में नालों का पानी मिलने लगा इधर सूचना मिलते ही निगम आयुक्त रोशन सिंह और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला ।  यहां पर निगमायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार तेज बारिश से नाले उफान पर आगये और सड़कों पर भी पानी बहने लगा । यहाँ बहते हुए पानी नदी में मिलने लगा बरसात का ओवरफ्लो कारण बना था शिप्रा नदी में गंदे नालों का पानी मिलना जिसे रोकने की कवायद भी शुरू कर दी गई है ।

Author: Dainik Awantika