टोंक खुर्द में हितग्राही सम्मेलन में सांसद ने किया हितग्राहियों को हितलाभ वितरण

 

 

टोंक खुर्द। शुक्रवार को टोंक खुर्द के शक्ति माता मंदिर परिसर में तहसील स्तरीय हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया।हितग्राही सम्मेलन मे अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी,पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा .नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र सिंह चावड़ा मंचासीन थे।इस मौके पर सांसद ने जहा एक और मोदी सरकार के नो साल की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए तमाम प्रमुख कार्यों के प्रमुख फैसलों में उन्होंने कोविड-19 के दौरान देश भर में मुफ्त में हुए वैक्सीनेशन, डिजिटल क्रांति, तमाम परिवारों को पक्का घर, खुले में शौच से निजात के लिए किए गए प्रयास, उज्ज्वला योजना, घरों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाई गईं पाइप लाइन, गरीब व कमजोर तबके के लिए मुफ्त राशन योजना, स्टैच्यू आॅफ यूनिटी, आयुष्मान योजना, जनऔषधि केंद्रों की शुरूआत, एक रुपये में सैनिटरी पैड, एयरपोर्ट जैसे भव्य रेलवे स्टेशन आदि का विस्तार से जिक्र किया।वही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा की कांग्रेस के शासन में कश्मीर में हिंदुओ पर बड़े अत्याचार हुए और उनको घाटी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।आज बंगाल में भी कश्मीर जैसे हालात बन गए है।कांग्रेस ने जो 70 सालो में नही किया वो काम भाजपा ने मोदीजी के नेतृत्व में इन नो सालो में करके दिखाया है।सोलंकी ने कहा की आप बहुत जल्दी रामलला के दर्शन कर सकेंगे और जो कोई आर्थिक कारण से रामलला के दर्शन करने अयोध्या नही जा सकते है उन्हे में अपने खर्चे से प्रभु श्रीराम के दर्शन कराऊंगा।पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के विश्वास पर कार्य करते हुए आने वाले भविष्य में भारत विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने, युवाओं को रोजगार, महिला सशक्तीकरण की दिशा में अद्भुत प्रयास किए गए। मेक इन इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढाओ जैसी योजनाओं ने भारत की तस्वीर बदलने में बहुत बड़ा योगदान दिया है।कार्यक्रम के आखिरी में किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ का वितरण किया गया।कार्यक्रम में लालसिंह पंवार,हिम्मतसिंह चावड़ा,महावीर सिंह चावड़ा,बालकृष्ण गहलोत,नितेश पटेल,सोनू धाकड़,राजेश सोलंकी,संदीप पटेल, राममूर्ति पटेल,विनय श्रीवास्तव,जितेंद्र गहलोत, बंटी पालीवाल,,दिलीप पार्षद,भंवर सिंह झाला,सचिन सेंधव,,नीतू साहू,राजेश शर्मा, कमल चंद्रवंशी,संदीप चौहान,रघुवीरसिंह सोंसर नीलेश जागीरदार,अरुण बैरागी,राजा भानेज,घनश्याम फतनपुर,घनश्याम कराड़िया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं किसान उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालक राकेश सिंघल ने किया और आभार माखन यादव ने व्यक्त किया।