अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत
ब्यावरा। आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजगढ़ जिले के करनवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसुलिया के समीप विधायक पेट्रोल पम्प के पास बाइक सवार जालम सिंह पिता पन्नालाल रुहेला उम्र 55 साल निवासी शाहापुरा से ब्यावरा के गुना बाईपास स्थित अरनिया की पुलिया के पास स्थित फैक्ट्री मे काम करने के लिए जा रहा था उसी समय किसी अज्ञात वाहन ने हाइवे के इंदौर रोड पर टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मोके पर ही मौत हो गई, करनवास थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह राजपूत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर हमारी टीम पहुंच गई थी मृतक को पीएम के लिए ब्यावरा सिविल अस्पताल ले जाया गया जहा पर पोस्टमार्टम किया जा रहा है, पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।