महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन बेचने की आड़ में हुक्का और हुक्के से जुड़ी हुई 5 लाख से अधिक की सामग्री जब्त

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही करते हुए महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन बेचने की आड़ में बड़ी मात्रा में हुक्का और हुक्के से जुड़ी हुई 5 लाख से अधिक की सामग्री जब्त की है। इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एमजी रोड पर स्थित एक दुकान और उसके गोडाउन पर मुखबिर की सूचना पर तलाशी लेने के दौरान बड़ी मात्रा में मध्यप्रदेश में प्रतिबंधित हुक्का और हुक्के से संबंधित सामग्री जब्त की है। कार्रवाई के दौरान दुकान संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है और हुक्का खरीदने और बेचने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति अपनाई हुई है जिसके चलते आए दिन पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।