युवक-युवती एवं कैफे की आड़ में अनैतिक देह व्यापार करवा रहे कैफे संचालक के विरुद्ध लालबाग पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
बुरहानपुर। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन पर लालबाग पुलिस को कैफे की आड़ में अनैतिक देह व्यापार करवा रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 22.06.23 की रात्रि में लालबाग पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की डेंटल कॉलेज के सामने हाईफाई चौपाटी कैफे संचालक द्वारा अपने संरक्षण में अनैतिक देह व्यापार करवाया जा रहा है। सूचना पर लालबाग पुलिस टीम ने कैफे पर दबिश दी तो कैफे के अंदर एक युवती व एक युवक आपत्तिजनक अवस्था में मिले। कैफे की तलाश करते संचालक मिहिर उपरे के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।
रिपोर्ट धनराज पाटील