न्यायालय से निर्णयशुदा जप्त 09 वाहनों की थाना निंबोला परिसर से की गई नीलामी।
बुरहानपुर। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश व एसडीओपी नेपानगर आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में थाना निंबोला परिसर में आज माननीय न्यायालय से निर्णयशुदा जप्त 09 वाहनों की नीलामी की गई। नीलामी हेतु न्यायालय तहसीलदार धुलकोट की ओर से दिनांक 14.06.23 को विज्ञप्ति का प्रकाशन किया गया था। आज दिनांक 23.06.23 के दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक चली नीलामी प्रक्रिया में 8 मोटर सायकल व एक टाटा पिकप वाहन की नीलामी की गई। नीलामी में गोवंश प्रकरण में जप्त हुआ टाटा पिकप वाहन भी नीलाम किया गया जिसकी शासकीय अनुमानित कीमत 38000 रुपए थी जो निंबोला निवासी मदन चौधरी ने 1,81,000 की बोली लगाकर खरीदा। कुल 9 वाहनों की नीलामी से शासन को 2 लाख 58 हजार की राशि प्राप्त हुई। नीलामी के दौरान नायब तहसीलदार धुलकोट दिनेश बहुदिया, आरटीओ से सीएस बाथम, थाना प्रभारी निंबोला हेमेंद्र चौहान तथा बोलीदार व क्रेता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट धनराज पाटील