सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संगठन पेंशनर्स एसोसिएशन का संभागीय सम्मेलन

शाजापुर। मध्यप्रदेश राज्य के अधीन सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संगठन पेंशनर्स एसोसिएशन का संभागीय सम्मेलन शनिवार को स्थानीय गांधी हाल में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी, वरिष्ठ उपप्रांताध्यक्ष गणेशदत्त जोशी, महामंत्री बाबूलाल शर्मा सहित संभाग के देवास, मंदसौर, रतलाम, नीमच और उज्जैन जिले के पदाधिकारी शामिल हुए। संभागीय सम्मेलन का आयोजन जिला पेंशनर्स एसोसिएशन इकाई शाजापुर द्वारा किया गया।

एसोसिएशन के संरक्षक जगदीश भावसार एवं जिलाध्यक्ष राजेन्द्र रिणवा ने बताया संगठन में गतिशीलता एवं जागरूकता लाने तथा पेंशनर्स की मंशा के अनुरूप आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से सम्मेलन आयोजित किया गया । इस सम्मेलन में राज्य शासन, नगरीय निकाय, विद्युत कंपनी, बैंक, सार्वजनिक उपक्रम आदि से अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर माह मई, जून में जो अधिकारी-कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं, उनका स्वागत व सम्मान किया गया। माह मई-जून में 130 पेंशनर्स का जन्मदिन होने से उनका भी सार्वजनिक अभिनंदन सम्मेलन में हुआ ।

रिपोर्ट बंटी शर्मा 

Author: Dainik Awantika