चार माह बाद वापस मंदिर में रखी मिली चोरी गई प्रतिमा
उज्जैन। चार माह पहले मंदिर से माता की प्रतिमा चोरी हो गई थी, जो शुक्रवार को वापस उसी स्थान पर रखी मिली है। पुलिस ने जानकारी मिलने पर प्रतिमा को मंदिर से थाने में लाकर रखा है। जिसे न्यायालय के आदेश पर वापस मंदिर में स्थापित कराया जायेगा।
भैरवगढ़ थाना एसआई पवन अचाले ने बताया कि 24-25 फरवरी की रात विक्रांत भैरव मंदिर के पास बने माता मंदिर से एक पीतल की प्रतिमा चोरी हो गई थी। पुजारी पंकज पिता बंशीलाल निवासी मौजमखेड़ी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। लगातार प्रतिमा चुराने वाले की तलाश जारी थी। इस बीच शुक्रवार को पुजारी ने सूचना देकर बताया कि 4 माह पहले चोरी हुई माता की प्रतिमा वापस मंदिर में उसी स्थान पर रखी मिली है। यह खबर माता के प्रतिदिन दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को लगी तो वह भी मंदिर पहुंच गये थे। पुलिस मंदिर पहुंची और प्रतिमा चोरी का मामला दर्ज होने पर माता को अपने साथ थाने ले आई। जिसे अब दोबारा से न्यायालय के आदेश पर मंदिर के पुजारी को सौंपा जायेगा।