उज्जैन कलेक्टर के दौरे के बाद घाटों पर हुई बेरिकेडिंग..श्रद्धालु अब आराम से कर रहे स्नान

उज्जैन। शिप्रा नदी में नहाने के दौरान लगातार हो रही डूबने की घटनाओं के बाद पिछले दिनों कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने दल बल के साथ शिप्रा नदी के घाटों का दौरा कर व्यवस्थाओं को देखा था। उसी समय उन्होंने तुरंत व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के निर्देश निगम आयुक्त सहित सभी अधिकारी को दिए थे। रविवार को निर्देशों का पालन करते हुए शिप्रा नदी के घाटों पर बैरीकेडिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया।

हादसों को रोकने के लिए लिया निर्णय

यहां घाटों के किनारों पर बैरिकेडिंग की जा रही है, जिससे कि घटना दुर्घटना की संभावना न हो। अब सभी को इन बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करना होगा। कुछ जगह बैरिकेडिंग होते ही श्रद्धालुओं ने स्नान भी शुरू कर दिया। देखा गया कि सुरक्षित भाव से बहुत आराम से श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं।