मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर सांसद ने जनसम्पर्क किया

खाचरौद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर महाजनसम्पर्क अभियान में क्षैत्र के लोकप्रिय सांसद अनिल फिरोजिया को नगर की सुविधा के लिये ज्ञापन दिया गया। जिसमें गुना-बीना ट्रेन को रतलाम तक बढ़ाने,नागदा इंदौर ट्रेन को रतलाम तक बढ़ाने व जयपुर बाम्बे एक्सप्रेस ट्रेन को खाचरौद स्टापेज देने की मांग की गई व अनुरोध किया गया है कि इन रेल की समस्याओ से तुरंत जनता को राहत दी जाए। पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष अनिल छाजेड़ व अनिल केराफ ने रेल समस्याओ के अलावा प्रस्तावित पीथमपुर जावरा फोरलेन मार्ग को कैसे भी खाचरौद से जोड़ा जाए जिससे खाचरौद का विकास हो सके। इस मार्ग की खाचरौद से कनेक्ट होने से उद्योग , व्यवसाय बढ़ेगा व बेरोजगारी भी कम हो जायेगी। परिवहन मार्ग बढ़ने से शहर का विकास तेजी से होगा। ज्ञापन लेकर सांसद फिरोजिया द्वारा आष्वस्त किया कि ट्रेनो की समस्याओ के लिये लगातार प्रयास किया जा रहा है। परिवहन पीथमपुर जावरा मार्ग को ,खाचरोद से जोड़ने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनोखीलाल भण्डारी, सुरेश छाजेड़, दयाराम कांकर ,अनिल सोनावा, श्रीमति कमलेश शर्मा, भरत कांकर आदि भाजपा कार्यकर्तागण व नागरीकगण उपस्थित हुवे।

Author: Dainik Awantika