श्री प्रकाशमुनिजी मसा का नगर में चातुर्मास के लिये मंगल प्रवेश
खाचरौद। स्थानकवासी जैन समाज के विद्ववान संत श्री प्रकाशमुनिजी म.सा. र्निभय आदि ठाणा -3 का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश प्रात: 9 बजे स्थान सत्यम शिवम सुंदरम पैलेस से प्रांरभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ गणेश देवली स्थान महावीर भवन पर समाप्त हुआ। म.सा. प्रकाशमुनिजी द्वारा स्थानक में प्रवचन जैन समाज को दीये गये। तत््पश्चात स्वामी वात्सल्य जैन मांगलिक भवन में स्थानकवासीगण का हुआ। मंगलप्रवेश यात्रा में महिला पिलाम्बर वस्त्र धारण कर जय घोष के साथ निकली बड़ी संख्या में स्थानकवासी समाज एकत्रित हुआ। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ व जय गुरू सौभाग्य प्रकाश संयम स्वर्णोत्सव चातुर्मास समिति द्वारा चातुर्मास की व्यवस्था सुनिष्चित की गई।