200 दिन में 2 गुना पैसे करने के नाम पर धोखाधड़ी
इन्दौर । फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर और 200 दिन में 2 गुना पैसे करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को इन्दौर क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया है आरोपियों द्वारा लाखों रुपए फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी में निवेश कराकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था।
दरअसल कुछ दिन पूर्व 24 फरियादियों ने क्राइम ब्रांच को शिकायत कराई गई थी कि आर्म्स इंटरनेशनल कंपनी और ट्रीलीव इंटरनेशनल कंपनी में निवेश कराने के नाम पर उनसे लाखों रुपए निवेश कराया गया और 200 दिनों में रुपया डबल देने का वादा किया गया था और यह भी आश्वासन दिया गया था कि यह मल्टी लेवल कंपनी है और यह जो नए लोग जोड़ेंगे उस पर भी इन्हें कमीशन प्राप्त होगा कई लोगों को नए मेंबर जोड़ने पर कमीशन भी दिया गया और निवेश के नाम पर अलग लोगो से रुपया ले रहे थे सभी लोगों के कुल 77 लाख रुपए निवेश करवा लिए पूरे मामले में क्राइम ब्रांच ने जब जांच की तो एक आरोपी अजीत पाटिल पकड़ में आया जोकि सांगली महाराष्ट्र का रहने वाला है वही दूसरा आरोपी राजेंद्र खांडेकर को इंदौर से ही गिरफ्तार किया गया डीसीपी क्राइम के मुताबिक अजीत द्वारा सांगली महाराष्ट्र से पूरा रैकेट संचालित कर रहा था वही दूसरा आरोपी इंदौर में एजेंट बनकर लोगों से रुपए निवेश करवा रहा था फिलहाल पूरे मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।