नर्मदापुरम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बिगड़े बोल– विधायक की हैसियत डाकिए से ज्यादा नहीं, वो कौन होता है सिस्टम बिगाड़ने- सुधारने वाला
नर्मदापुरम। विधायक कौन होता है, विद्युत विभाग को चलाने वाला। विधायक कौन होता है, सिस्टम सुधारने और बिगाड़ने वाला। कहीं भी डीपी जली है तो उसे बदलेगा विद्युत विभाग। कौन-कौन विधायक से कॉल कराएगा। होता क्या है विधायक। विधायक की हैसियत एक डाकिए से ज्यादा नहीं होती, क्षेत्र की समस्या को विधानसभा में उठाएं। कोई हमारा माई-बाप नहीं है, जो रोटी, पानी, बिजली नहीं है तो विधायक के पास जाएं। क्यों जाएं विधायक के पास। यह सख्त तेवर नर्मदापुरम से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल के सोमवार को शोभापुर में दिखे। शोभापुर व क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बिजली दफ्तर का घेराव किया। घेराव के साथ ही जिलाध्यक्ष समेत कांग्रेसी व ग्रामीण धरने पर बैठ गए। करीब दो घंटे तक सभी धरने पर बैठे रहे। डीई के आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त हुआ। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष पटेल ने क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह राजपूत को लेकर जमकर बयानबाजी की। सख्त तेवर में उन्होंने विधायक को लेकर अमर्यादित शब्द भी कहे।