सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल की साधारण सभा हुई
माकड़ौन। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल माकड़ोन में साधारण सभा की बैठक का कार्यक्रम संपन्न हुआ बैठक की शुरूआत मां शारदे के पूजन अर्चन से हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य एवं तराना सरस्वती शिशु मंदिर समिति के अध्यक्ष बद्रीलाल बालोत्रा का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य जगदीशचंद्र सुखवाल ने लेखा परीक्षण वृत्त,अनुमानित आय व्यय एवं तथा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता मंगल सिंह बढ़िया ने की। अतिथियों का परिचय समिति सचिव जयप्रकाश सरिया ने करवाया एवं स्वागत सचिव प्रवीण देवड़ा तथा उपाध्यक्ष हुकमचंद्र गामी ने किया। इस अवसर पर मोहनलाल देवड़ा, मुंशीलाल लाकड़,प्रकाश चंद्र जैन, डॉक्टर महेंद्र कुमार समाधिया, होकम पटेल भगतपुर, सिद्धनाथ गामी भगत जी मनोहर लाल बोहरा, अशोक गामी ,श्याम कारपेंटर पत्रकार, एवं सदस्य जगदीश बढ़िया, सुनील राणा आदि समिति के वरिष्ठ जन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सचिव के आभार के पश्चात शांति मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ। जानकारी मीडिया सूचना प्रभारी आचार्य देवनारायण प्रजापति माकड़ोन ने दी।