आष्टन्हिका महापर्व के प्रथम दिवस पर हुआ ध्वजारोहण व शान्तीधारा

सारंगपुर। दिगंबर जैन समाज का अष्टान्हिका महापर्व श्री सिद्ध चक्र मंडल विधान का भव्य आयोजन के साथ 26 जुन से प्रारभ हो गया है। स्थानीय महावीर अतिशय क्षैत्र, बडा मंदिर पर सोमवार को प्रात: 7 बजे भगवान महावीर स्वामी के कलश अभिषेक किए गए। इस मौके पर शांतिधारा व ध्वजारोहण का पुण्य स्वतंत्रता सग्रांम सैनानी त्रिलोकचद जैन के परिवार के निर्मल कुमार व नरेन्द्र जैन को प्राप्त हुआ। वही सौघर्म इन्द्र निलेश लतेश सिधंई, कुबेर इन्द्र, दीपेश जैन व यज्ञ नायक का सौभाग्य चन्द्रकुमार जैन को मिला। बता दे कि आठ दिनो तक चलने वाले इस कार्यक्रम मे सिद्धचक्र महामंडल विधान, विधानाचार्य पंडित महेश बज के निर्देशन मे संपन्ना हो रहा है। वही भजनो व पूजन की सुमधूर प्रस्तुति राजा भैया संगीत पार्टी, ललितपुर द्वारा की जा रही है। अष्टान्हिका महापर्व के प्रथम दिन सोमवार 26 जुन को प्रात:काल 7 बजे से मंगलाष्टक, श्रीजी अभिषेक, शांतिधारा, के बाद पूजन, विनायक यन्त्र, पूजन, पात्रशुद्धि, सकलीकरण, ध्वजारोहण, इन्द्र प्रतिष्ठा, मण्डल प्रतिष्ठा, मंगल कलश स्थापना, दीप प्रज्जवलन जाप संकल्प, पर्व पूजन के बाद विधान पूजन प्रारंभ हुआ। तथा शाम 7 बजे से 8 बजे तक भक्ति पाठ, आरती एवं 8 बजे से 9 बजे तक पंडीत जी द्वारा प्रवचन हुए। इसके बाद 9 से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।