थानापति हनुमान मंदिर में हुई राम दरबार और शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा
मक्सी। थानापति हनुमान मंदिर में भगवान श्री राम, माता जानकी, लक्ष्मण जी ओर शिव पार्वती जी, गणेश जी, भगवान कार्तिकेय जी और नंदी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान से संपन्न हुई भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया आपको बता दें कि मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान एवं थाने परिसर के आसपास मोहल्ले वासियों एव हिंदू उत्सव समिति द्वारा विशेष योगदान दिया गया। थाने के आसपास शिव मंदिर नहीं होने के कारण महिलाओं को शिवलिंग पर जल चढ़ाने में काफी परेशानी होती थी और काफी दूर मंदिर जाना पड़ता था। लेकिन अब थानापति सरकार हनुमान मंदिर में सभी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा होने से भक्ति की राह अब आसान हो गई हे। इस पुनीत कार्य में मक्सी टीआई गोपाल सिंह चौहान, ओर थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा। इसमे यज्ञाचार्य विवेक जोशी मक्सी, रवि शास्त्री, सिरोलिया, विकास शर्मा कालापीपल ने तीन दिवसीय कार्यक्रम एवं यज्ञ संपन्न करवाया।
इस अवसर पर मक्सी टीआई गोपाल सिंह चौहान, एसआई दीपेश व्यास, मेहरबानसिंह पटेल, रामेंद्रसिंह पटेल, डॉ रवि पांडे, अखिलेश मंडलोई, मुकेश गर्ग, मुकेश पटेल, शेखर जाट, संतोष रघुवंशी, रामेश्वर जाटव, विनोद शर्मा, स्वाति पंड्या, रमेश दुबे, अजय गुप्ता, राधेश्याम वर्मा आदी उपस्थित थे।