भारी बारिश के बीच कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, भ्रष्टाचार में धार्मिक स्थलों को भी नहीं छोड़ा
खरगोन। भारी बारिश के बीच जिला कांग्रेस द्वारा महांकाल लोक, सतपुड़ा भवन अग्निकांड, महंगाई, भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, भीषण बिजली कटौती, बिजली के बढ़े हुए बिल, विद्यार्थी छात्रवृत्ति, मुआवजा, आदिपुरुष फिल्म सहित अन्य मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी को ज्ञापन सौपा गया।
इस अवसर खरगोन विधायक रवि जोशी ने संबोधित करते हुए कहा की- उज्जैन के महाकांल लोक में हिन्दू धार्मिक देवी-देवताओं एवं ऋषि-मुनियों कि मुर्तियां धराशाई होकर खण्डित हो गई । इस घटना ने न सिर्फ सनातन धर्मावलम्बियों कि भावनाओं को आहत किया बल्कि करोड़ो रू. के घोटाले को भी उजागर किया। उन्होंने आगे कहा की धार्मिक स्थलो पर इस प्रकार का भ्रष्टाचार सरकार के पतन कि ओर इशारा करता है। हिन्दूओं कि आहत धार्मिक भावनाओं कि भरपाई संभव नहीं है मगर धार्मिक स्थल के इस घोटाले कि स्वतंत्र न्यायिक जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की।
भगवानपूरा विधायक केदार डावर ने अपने संबोधन में कहा की- मध्यप्रदेश कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का ताजा सबुत 12 जून 2023 को भोपाल के सतपुडा भवन में लगी आग है। उन्होंने आगे कहा की इस आग में भाजपा नेताओं द्वारा किये गये भ्रष्टाचार के सारे सबुत जलाकर खाक कर दिये गये वहीं इस घटना ने प्रदेश सरकार के आपदा प्रबंधन कि पोल खोलकर रख दी है।
धरना प्रदशर्न के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाईक ने कहा की मध्यप्रदेश कि जनता विगत 18 वर्षो से महंगाई कि मार से पीस रही हैं प्रदेश कि भाजपा सरकार ने पेट्रोल डिजल पर सर्वाधिक टैक्स लगा रखा है जिससे दैनिक उपयोग कि सारी चीजें महंगी हो गई है किसानों के खाद बिज से लगाकर महिलाओं कि रसोई तक महंगाई की मार पड़ रहीं है। उन्होंने आगे कहा की जब से प्रदेश मे भाजपा कि सरकार आई है तब से मध्यप्रदेश में बेरोजगारी की दर लगातार बढती जा रहीं है शासकीय नौकरीयां समाप्त कि जा रही है प्रदेश सरकार के पास बेरोजगार युवाओं को लेकर कोई नीति नहीं है। बेरोजगार युवा प्रदेशभर में आंदोलन कर रहें है प्रदेश सरकार उनकों रोजगार देने के बजाय उन पर लाठीचार्ज कर रही है । लाखों एससी एसटी और ओबीसी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति साल भर से भी ज्यादा समय से रुकी हुई है
महंगाई और बेरोजगारी से पीस रही है जनता..
कई गरीब विद्यार्थी धन के आभाव में पढाई छोड़ चुके है मगर सरकार के कानो में जू तक नही रेंगती।प्रदेश महासचिव डॉ. गोविन्द मुजल्दा ने बिगडती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा की जिले भर में चोरी डकेती की घटनाएँ लगातार बड रही है हाल ही में एक जिनिंग में लाखों रुपये लुट लिए वही शराब कारोबार को लेकर एक युवक की हत्या हो गई ये इस बात का प्रमाण है की । प्रदेश सरकार से कानून व्यवस्था नही संभल रही है। धरना प्रदर्शन को शहर कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णा ठाकुर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष बरखा मंडलोई, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अलीम शेख, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इन्दर बिरला, परिवहन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दीपक सोनी, जिला पंचायत सदस्य रामनारायण यादव, लखन पाटीदार, बूथ प्रबंधन के अध्यक्ष महेश पाटीदार, ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष मांगीलाल पाटीदार, जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोज पाटीदार, वरिष्ठ नेता हबीब बेग साहब, एजाज बाबा, राजू चौधरी, शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष ऋषभ टाक, बाल कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस पाटीदार आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ. डी.एस. सोलंकी, पार्षद लक्ष्मी मोरे, पार्षद असलम शेख, ब्लॉक कांग्रेस सनावद के अध्यक्ष आशीष चौधरी, खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रहमान शेख, परसराम पाटीदार, मोहनलाल पाटीदार, कादर बेग, कैलाश प्रजापत, विजय कोचले, नानी जीजी, आईटी सेल प्रदेश महासचिव जितेन्द्र भावसार, धर्मेन्द्र चौधरी, रामचंद्र कुशवाह, विनोद यादव, गोगावां नगर युवक अध्यक्ष हरिओम चौहान, गुलाम भाई, जनपद उपाध्यक्ष विजय चौहान, भगवान पाटीदार, सिद्धू वर्मा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मोजूद थे कार्यक्रम कासंचालन राजेश मंडलोई ने किया।