नमाज अता कर बोहरा समाज ने मनाई ईद

उज्जैन। बुधवार को बोहरा समाज ने ईद उल अजहा (बकरा ईद) का पर्व मनाया। सुबह से समाजजनों में उत्साह दिखाई दे रहा था। सुबह समाज की मस्जिदों में नमाज अता की गई, उसके बाद एक-दूसरे का गले लगाकर बधाईयां दी। कमरी मार्ग, खाराकुआ सहित अन्य बोहरा बाहुल्य क्षेत्रों में दिनभर खुशियों का माहौल छाया रहा। आज मुस्लिम समाज बकरा ईद का पर्व मनायेगा। सुबह मु य नमाज ईदगाह पर होगी। उसके बाद अन्य मस्जिदों में नमाज अता करने की शुरूआत होगी। नमाज के बाद बकरों के रूप में कुर्बानी की रस्म पूरी होगी।

Author: Dainik Awantika