हिरासत में आये बदमाश के पास मिली स्मैक-गांजा

उज्जैन। धार्मिक नगरी को एक बार नशे का कारोबार बढ़ता दिखाई देने लगा है। लेकिन पुलिस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की धरपकड़ के लिये कमर कस चुकी है। मंगलवार-बुधवार रात नीलगंगा पुलिस ने फिर एक बदमाश को स्मैक और गांजे के साथ पकड़ा है।
नीलगंगा टीआई तरूण कुरील ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार क्षेत्र में नशा बेचने वालों की सूचना मिल रही है। जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में नजर रखी जा रही है। रात में जानकारी मिली कि छुमछुम बाबा की दरगाह के पास एक युवक खड़ा है, जिसके पास मादक पदार्थ है। वह नशा करने वालों की तलाश में है। तत्काल उसे पकड़ने के लिये एसआई जितेन्द्र सोलंकी की टीम का रवाना किया गया। पुलिस को देख बदमाश ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 2 अलग-अलग थैली मिली। एक में गांजा और दूसरी में स्मैक रखी थी। बदमाश के पास से मादक पदार्थ मिलने पर उसके खिलाफ 8/21, 20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम रोहित पिता राकेश बौरासी (पासी) निवासी जबरन कालोनी बताया है। उसका कहना था कि मादक पदार्थ उसे एक व्यक्ति देकर गया था। टीआई के अनुसार हिरासत में आए बदमाश के खिलाफ पूर्व में प्रकरण दर्ज होना सामने आये है। उसके द्वारा मादक पदार्थ बेचे जाने की लगातार सूचना मिल रही थी। उसे बरामद स्मैक 7.90 मिलीग्राम और 272 ग्राम गांजे की कीमत 90 हजार रुपए होना सामने आई है। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से जेल भेजा गया है।

You may have missed