खाटू श्याम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत संगीतमय सुंदरकांड का हुआ आयोजन
मनावर। नगर के सिंघाना रोड पर ग्राम कुराड़ाखाल के पास नवनिर्मित श्री खाटू श्याम वैकुंठ धाम मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत महोत्सव के दूसरे दिन नित्य हवन, पूजन संपन्न हुआ।
मंदिर के पंडित कपिल शास्त्री ने बताया कि श्री खाटू श्याम जी, श्री विष्णु हरि भगवान, माता लक्ष्मी एवं श्री कुबेर भंडारी भगवान की प्रतिमाओं को फलाधीवास, अन्नाधीवास और शयनाधीवास कराया गया । उज्जैन से पधारे यज्ञ आचार्य पंडित रवि वैष्णव और पंडित शिव वैष्णव के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के मुख्य यजमान नीरज संगीता बर्फा, राजेश अग्रवाल, अजय मालवीय व दशरथ मुवेल ने यज्ञ क्रिया संपन्न की।
धामनोद के महाकाल ग्रुप ने सुंदरकांड की दी प्रस्तुति…
इसके पूर्व मंगलवार रात्रि को नवनिर्मित मंदिर परिसर में धामनोद से पधारे महाकाल ग्रुप ने सुंदरकांड की संगीतमय प्रस्तुति दी। उज्जैन से आई ब्राह्मणों की टीम ने वैदिक मंत्रों के साथ सुंदरकांड का शुभारंभ किया। पंडित कपिल शास्त्री व आचार्य मोहनदास जी ने महाकाल ग्रुप के प्रमुख पारस पाटीदार और साथियों का भगवान श्री खाटू श्याम की पट्टीका पहना कर स्वागत किया। सुंदरकांड के साथ ही श्याम भजनों की प्रस्तुति भी दी गई। सुंदरकांड के श्रवण के लिए मनावर ,कुराड़ाखाल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्याम भक्त आए।
जानकारी देते हुए मंदिर से जुड़े श्याम भक्त विश्वदीप मिश्रा ने बताया कि महोत्सव के तृतीय दिवस गुरुवार को दिन के ठीक 12 बजे पूर्णाहुति संपन्न की जाकर पूर्ण प्रतिष्ठित मोर पंख का वितरण किया जाएगा। इसी समय प्रतिमाएं मंदिर में विराजित की जाएगी। इसके बाद प्रसादी के रूप में 56 भोग ,पंचमेव और फरियाली खिचड़ी का वितरण किया जाएगा। रात्रि में 8 बजे से भव्य श्याम कीर्तन का आयोजन रखा गया है जिसमें जाने-माने भजन गायक सौरभ शर्मा इंदौर, दुर्गा गामड़ राजगढ़, कृतिका राठौड़ धामनोद और निकिता सिंघार कुराड़ाखाल मनावर द्वारा श्याम भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।इसके बाद महा आरती और पुनः छप्पन भोग प्रसादी का वितरण होगा।