इंदौर में नवविवाहिता की खुदकुशी- 16 साल बड़े ट्यूशन टीचर से था अफेयर; शादी के बाद भी रखना चाहता था संबंध
इंदौर। ट्यूशन टीचर से प्रताड़ित पूर्व छात्रा ईशा जैन निवासी इमली बाजार (26) द्वारा होटल टेन इलेवन ग्रैंड में 6 मई को सुसाइड में बड़ा खुलासा हुआ है। उसकी शादी हो चुकी थी लेकिन ट्यूशन टीचर पीछा नहीं छोड़ रहा था। उसकी मौत के पीछे आरोपी ट्यूशन टीचर संदीप भानुप्रतापसिंह (42) की ऑनलाइन प्रताड़ना थी। दोनों में अफेयर था। यही वजह है कि डेटिंग एप पर संदीप ने 6 साल में ईशा को तीन लाख मैसेजेस भेजे थे। डेढ़ महीने चली पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है।
आरोपी ट्यूशन टीचर संदीप मृतका ईशा से 12 साल बड़ा है। शादी के बावजूद वह उसे हर पांच-दस मिनट में मैसेज करता था। सामने से रिप्लाय में थोड़ी भी देर होती तो संदीप उससे एक-एक मिनट का हिसाब पूछता था। वह शादी से पहले जब ट्यूशन जाती थी तब संदीप के संपर्क में आई थी। शादी के बाद वह निजी कंपनी में जॉब कर रही थी और उसी का काम निपटाने के बहाने होटल में गई थी और सुसाइड कर लिया। यहां दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया था।
ईशा की शादी मौत से दो माह पहले मार्च 2023 में हुई थी। आरोपी टीचर संदीप शादी के बाद भी वह ईशा से संबंध रखना चाहता था। वे दोनों लाइन डेटिंग एप पर चैटिंग करते थे। पुलिस को जांच में इसके स्क्रीन शॉट मिले हैं। बताया जा रहा है कि यह बात संदीप की पत्नी और परिवार के लोगों को भी पता थी। यही वजह है कि ईशा के लापता होने के एक दिन पहले आरोपी संदीप की पत्नी व भाई ने ईशा के घर पहुंचकर कहासुनी की थी।
होटल स्टाफ से मिली जानकारी के अनुसार ईशा ने एक दिन पहले 5 मई की सुबह 11 बजे होटल के कमरा नंबर 307 में चेक-इन किया था। रूम लेने के समय सभी जरूरी दस्तावेज होटल के रिसेप्शन पर दिए थे। हमसे कहा था कि वह ऑनलाइन काम करती है इसलिए वाई-फाई की जरूरत होने के कारण होटल में एक दिन के लिए रूम ले रही है। उसने डिस्टर्ब नहीं करने की हिदायत भी होटल स्टाफ को दी थी। फिर 6 मई शनिवार सुबह 11 बजे चेक आउट का समय हुआ तब होटल के रिसेप्शन से उनके कमरे में फोन लगाया। फोन नहीं उठाने पर होटल स्टाफ ने जाकर काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। जवाब नहीं मिलने पर अनहोनी की आशंका में होटल मैनेजर ने लसुड़िया पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया। लेकिन टीचर की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई।