ब्रह्मास्त्र भोपाल
इंदौर-भोपाल और जबलपुर-आरकेएमपी वंदे भारत अपनी नियमित सेवा के पहले दिन बुधवार को सही समय पर पहुंचीं। लेकिन इन दोनों ही वंदे भारत की करीब 70 फीसदी सीटें खाली रहीं। लेकिन इन दोनों ही वंदे भारत की एग्जीक्यूटिव श्रेणी(46-46 सीट) में कुल 13 और 26 यात्री ही सफर कर भोपाल आए। हालांकि चेयरकार श्रेणी में जरूर दोनों ही स्थानों से 163 और 158 यात्रियों ने भोपाल तक का सफर पूरा किया। वहीं, अगले 4 दिनों की बुकिंग का आंकड़ा देखें तो बुकिंग कम ही हैं। जहां तक किराए की तुलना करें, तो सुपरफास्ट ट्रेनों की एसी-3 श्रेणी के मुकाबले वंदे भारत ट्रेनों की एसी चेयरकार श्रेणी का किराया ज्यादा है।