मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद उल अजहा की सामूहिक विशेष नमाज अदा की

राजगढ़। ब्यावरा शहर में सुठालिया बायपास स्थित मंडी के समीप ईदगाह पर आज सुबह मुस्लिम समुदाय के द्वारा सामूहिक रुप से ईद उल अजहा बकरा ईद की विशेष नमाज अदा की गई। समाजजनों में ईद उल अजहा के पर्व को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। विभिन्न मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई इसके बाद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक दी, नमाज के बाद बकरों के रूप में कुर्बानी की रस्म पूरी की। ईदगाह पर प्रशासन एवं पुलिस व्यवस्थाए चाक-चौबंद रही।

रिपोर्ट कौशिक पंडित

Author: Dainik Awantika