ईदगाह पर हुई मुस्लिम समाज की मुख्य नमाज…रवि भदोरिया ने समजनो के बिच पहुंचकर बाटी खुशिया.

उज्जैन। ईद का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया। अल सुबह इंदिरा नगर स्थित ईदगाह पर मुस्लिम समाज ने बड़ी संख्या में पहुंचकर नमाज अदा की। जिसमे छोटे बच्चे भी शामिल रहे। यहाँ समाज जनो ने देश में अमन चेन के लिए दुआ मांगी। यहाँ बता दे की गुरुवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर मुस्लिम समाज ने ईदगाह सहित शहर की विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की। बकरीद कुर्बानी का पर्व है। नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने कुर्बानी दी इस दौरान लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और करीबियों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद देते नजर आए। शहर काजी खलीफुर्रहमान ने बताया कि नमाज के बाद देश में अमन चेन की दुआ की, आज मुस्लिम समाज को कुर्बानी तीन हिस्से कर अपने पड़ोसी का ध्यान रखते हुए हिन्द मुस्लिम नहीं करते हुए सभी में बांटना चाहिए। ईद गाह पर हुई नमाज के बाद एडिशनल एसपी आकाश भूरिया, एडीएम सहित ने अधिकारी मुस्लिम समाज जन को मुबारकबाद देने पहुंचे थे। इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे।

कांग्रेस नेता रवि भदोरिया को शहर काजी ने सर पर हाथ रख कर दिया आशीर्वाद..

इस दौरान कांग्रेस नेता रवि भदौरिया भी पहुंचे। उन्होंने शहर काजी को ईद की बधाई दी। इसी दौरान शहर काजी ने उनके सर पर हाथ रख कर आशीर्वाद भी दिया। समाज के अन्य प्रमुख लोगों ने कांग्रेस नेता रवि भदौरिया को गले लगा कर ईद की शुभकामनाएं दी। वही रवि भदौरिया ने ईद की शुभकामना देते हुए कहा कि यह भाईचारे का त्योहार है। सभी परिवारों में खुशी का माहौल रहना चाहिए।

समजनो की बिच पहुंचकर बाटी खुशिया.. बड़ो को दिया सम्मान.. बच्चो से किया प्यार…ऐसे है कांग्रेस नेता रवि भदोरिया..

आज जहा रवि भदोरिया ने समजनो की बिच पहुचकर बाटी खुशिया.. तो वाही बड़ो को दिया सम्मान और बच्चो से किया प्यार जिहा यहाँ पर रवि भदोरिया ने बच्चों को बांटी ठंडाई, इस दौरान रवि भदोरिया को जो अपना समाज जनो के बिच मिला उसे देख महसूस कर रवि भदोरिया की आखे खुशियों से भर आई ।

 

 

 

 

 

You may have missed