10 करोड़ के हाइटेक कैमरों से करेंगे महाकाल लोक की सुरक्षा
श्रावण में होंगे चालू, गेट से लेकर पूरे परिसर में 500 कैमरे लगे
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
महाकाल मंदिर के पीछे बने महाकाल लोक की सुरक्षा के लिए करीब 10 करोड़ रुपए के हाइटेक कैमरे लगा दिए गए हैं। पूरे महाकाल लोक में ऐसे 500 कैमरे लगाने की तैयारी है। महाकाल लोक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है। जिसके माध्यम से पल-पल की जानकारी कंट्रोल रूम में मिलती रहेगी।
महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के दूसरे चरण में यह कार्य होगा। उल्लेखनीय है कि महाकाल लोक को देखने के लिए देशभर से प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। अधिक भीड़ होने के कारण मंदिर समिति भीड़ प्रबंधन के लिए कैमरे लगाने जा रही है। उज्जैन स्मार्ट सिटी की पब्लिक सेक्टर यूनिट के जरिए आर्टिफिशल इंटेलीजेंस सिस्टम विकसित किया गया है। इसके लिए महाकाल कॉरिडोर और वहां तक पहुंचने वाले एप्रोच रोड पर 500 हाई क्वालिटी कैमरे लगाए गए है। अब महाकाल लोक के चप्पे-चप्पे पर इन कैमरों की नजर रहेगी। इसका संचालन आधुनिक कंट्रोल रूम से हो सकेगा। मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि कंट्रोल रूम तैयार होने के बाद इसका परीक्षण किया जाएगा। श्रावण मास शुरू होते ही इससे निगरानी शुरू कर दी जाएगी।
गुम हुए श्रद्धालु को ढूंड लेंगे संदिग्धों पर नजर रहेगी
– नई तकनीक के इस्तेमाल के बाद महाकाल लोक में लगे इन कैमरों के जरिए किसी श्रद्धालु के भीड़ में गुम होने पर उसे तत्काल ढूंढा जा सकेगा।
– वहीं परिसर में असामाजिक तत्वों एवं संदिग्धों पर भी नजर रखने में मदद मिलेगी।
– इसके अलावा मूर्तियों को छूने या डेमेज करने की स्थिति को भी रोका जा सकेगा।
– किसी श्रद्धालु के प्रतिमा के पास पहुंचते ही कंट्रोल रूम को इसकी सूचना मिल जाएगी।
महाकाल लोक में इन स्थानों पर लगाए कैमरे
नंदी द्वार, पिनाकी द्वार, मानसरोवर द्वार, मयूर वन द्वार, महाकाल निर्गम द्वार, शंख चौराहा, बड़ा गणेश के सामने, महाकाल चौराहे से मंदिर तक पहुंचने वाले हर रास्तों की दीवारों पर।