आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 3000 रुपए प्रतिमाह बढ़ाया

 

भोपाल। मध्यप्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय तीन हजार रुपए प्रतिमाह बढ़ाया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा आंगनवाड़ी सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी के 750 रुपए बढ़ाए गए हैं। रिटायरमेंट पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सवा लाख और आंगनवाड़ी सहायिका व मिनी कार्यकर्ता को एक लाख रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में राशि बढ़ाने का वादा किया था।