रीवा में कार पलटी, चार लोगों की मौत

एजेंसी रीवा

रीवा जिले के लालगांव चौकी क्षेत्र में पर्यटकों से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। हादसा बुधवार शाम हुआ। सूचना मिलते ही लालगांव चौकी और गढ़ थाने का पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा।

लालगांव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पर्यटक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं और क्योटी जलप्रपात घूमने आए थे। इनमें से शिवम केशरवानी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाकी 5 लोगों को सिरमौर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान पंकज जायसवाल, मनीष जायसवाल और सत्यजीत चटर्जी ने दम तोड़ दिया।

Author: Dainik Awantika