20 माह की संतान होने के बाद नाबालिग ने दर्ज कराई शिकायत
उज्जैन। नाबालिग की शिकायत पर पंवासा पुलिस ने इंदौरी बदमाश के खिलाफ तीन सालों तक शोषण करने और गर्भवती होने पर निजी अस्पताल में डिलेवरी करने का प्रकरण दर्ज किया है। मामला घट्टिया थाना क्षेत्र का होने पर जांच के लिये भेजा गया है।
पंवासा थाना प्रभारी गजेन्द्र पचोरिया ने बताया कि नीमनवासा क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिता नहीं है। वह मां के साथ रहती है। 2020 में परिचित ने उन्हे कानीपुरा रोड देवनखेड़ी में अनिलसिंह सिकरवार उर्फ अनिल ठाकुर निवासी इंदौर हाल मुकान अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी के खेत पर चौकीदारी और मजदूरी के लिये रखवाया था। काम के दौरान अनिल ठाकुर बातचीत करता था हंसी मजाक भी होने लगी थी। तक उसकी उम्र 13 वर्ष थी। एक दिन उसने डरा-धमकाकर छेड़छाड़ की, जिसकी शिकायत मां से की। मां ने अनिल की हरकतों का विरोध किया। उसने माफी मांग ली। 2020 में रंगपंचमी पर अनिल ने मां को केटरिंग सर्विस का सामान इंदौर में उतारने और मजदूरी के लिये भेजा। रास्ते में इंदौर पुलिस ने सामान से भरी गाड़ी रोकी और तलाशी लेने के बाद उसमें गांजा मिलने पर मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी का फायदा उठाते हुए अर्जुन ने उसे नशे की गोलियां खिलाकर लगातार गलत काम किया। सालभर बाद वह गर्भवती होने पर उसके कमरे में बंद कर रखा। उसके बाद तिवारी नर्सिग होम में डिलेवरी कराई। वह धमकी देता था। उसके दोस्तों से भी संबंध बनाने के लिये दबाव बनाता था। अनिल इंदौर का हिस्ट्रीशिटर बदमाश है। मां के जेल से रिहा होने के बाद उसने पूरी घटना बताई उसके बाद मां उसे लेकर नीमनवासा क्षेत्र आ गई। जहां अनिल से छुपकर रह रहे है। थाना प्रभारी के अनुसार मामला गंभीर होने और नाबालिग की संतान 20 माह की होने के बाद सामने आने पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। घटनास्थल घट्टिया थाना क्षेत्र का होने पर जांच संबंधित थाना पुलिस को सौंपी गई है।