मेरा बूथ सबसे मजबूत के संबंध में दी विस्तार से जानकारी

माकड़ोन। मेरा बूथ सबसे मजबूत अल्पकालीन विस्तारक पाठशाला को लेकर अरुणाचल प्रदेश से सात दिवसीय के लिए विस्तारक मैदा परमी जिनका मंडल माकड़ोन में श्याम कारपेंटर ने एवं वरिष्ठजनों ने समाजजनों ने स्वागत वंदन अभिनंदन किया। तत्पश्चात बैठक आयोजित की गई जिसमें मंडल अध्यक्ष, सभी बूथ प्रभारियों को भाजपा की रीति-नीति से विस्तारसे समझाया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित हुए नगरवासियों एवं ग्रामीणों से चर्चा की। इस अवसर पर श्याम कारपेंटर, महामंत्री अरुण गामी, कृपालसिंह खेड़ाचितावलिया, पन्नालाल काकू आदि नगरवासी उपस्थित थे।

Author: Dainik Awantika