प्रेमी युगल ने लगाई शांति एक्सप्रेस ट्रेन के सामने छलांग
उज्जैन। शाम को लापता हुये प्रेमी युगल ने गुरूवार-शुक्रवार रात 3 बजे शांति एक्सप्रेस ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। रफ्तार से गुजरती ट्रेन से टकराने के बाद दोनों की मौके पर मौत हो गई। लोको पायलेट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।
बिरलाग्राम थाना एसआई एमएल रावत ने बताया कि नागदा-पिपलोदा के बीच 3/16 एलसी गेट क्रमांक 2 रेलवे ट्रेक पर युवक-युवती का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। जांच में पता चला कि दोनों ने शांति एक्सप्रेस ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान दी है। प्रथमदृष्टता मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होने पर शवों को नागदा शासकीय अस्पताल भेजा गया और पहचान के प्रयास शुरू किये।पता चला कि दोनों ग्राम पारदी के रहने वाले सुनील पिता बालाराम बागरी 25 वर्ष और पूजा पिता स्वर्गीय कैलाश बागरी 21 वर्ष है। मृतिका के चाचा उदयसिंह ने तड़के अस्पताल पहुंचकर दोनों पहचान की। मामले में हरिओम पिता भुवानसिंह राजपूत निवासी लुनीरिछा ताल की सूचना पर मार्ग कायम किया गया। सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने चर्चा में बताया कि दोनों के बीच कुछ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरूवार शाम 4 बजे से लापता थे। दोनों एक ही समाज के थे, परिजनों ने तलाश शुरू की थी। दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया पता नहीं है। एसआई रावत के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गये है। दोनों के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। मामले में जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज नहीं हो सके है।