गुरू पूर्णिमा से शहर में दौड़ेगी महाकाल लोक एक्सप्रेस
उज्जैन। धार्मिक नगरी में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए गुरू पूर्णिमा से महाकाल लोक एक्सप्रेस की शुरूआत की जा रही है। देवासगेट और नानाखेड़ा बस स्टेंड से इसका संचालन किया जायेगा। पहले दिन यात्री नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे।
11 अक्टूबर 2022 को बाबा महाकाल की नगरी में महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था। धार्मिक नगरी की ख्याति पूरे विश्व में पहुंची और लगातार देश-विदेश से श्रद्धालुओं का धार्मिक नगरी में पहुंचना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए महापौर मुकेश टटवाल ने देव स्थलों तक पहुंचने के लिये महाकाल लोक एक्सप्रेस बस सुविधा की शुरूआत करने का निर्णय लिया और सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड को इसका संचालन करने के निर्देश जारी किये। चार बसे पूर्ण रूप से तैयार हो चुकी है, जिसका शुभारंभ गुरू पूर्णिमा (3 जुलाई) से किया जा रहा है। चार बसे देवासगेट और नानाखेड़ा बस स्टेंड से संचालित की जायेगी। शुक्रवार को महापौर ने बसों का निरीक्षण किया और कहा कि इसका किराया श्रद्धालुओं की सुविधा अनुसार रखा जायेगा, जो काफी कम होगा। पहले दिन श्रद्धालु नि:शुल्क यात्रा कर सकेगें। महाकाल लोक एक्सप्रेस के बाद 2 भस्मारती एक्सप्रेस बसों की शुरूआत की जायेगी, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। परिवहन विभाग से परमिट मिलने मिलते ही दोनों बसों का संचालन भी शुरू कर दिया जायेगा।