ज्योतिषाचार्य संजय जैन गुरुजी के सम्मान में, गुरु पूर्णिमा के पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी

उज्जैन।   इस वर्ष गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर ज्योतिषाचार्य  संजय जैन गुरुजी शिष्य मंडल और स्पंदन परामार्थिक सामाजिक शिक्षा उन्नयन समिति(regd NGO) द्वारा अपनी वर्षो की परंपरा के अनुसार ज्योतिषाचार्य  संजय जैन गुरुजी के सम्मान में पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

जिनका विवरण इस प्रकार से हैं…

दोपहर 2:00 बजे आगमन
रजिस्ट्रेशन2:15 बजे से
सुंदरकांड का आरंभ2=30, बजे से
सुंदरकांड की आरती,,,4=45
ज्वलंत शर्मा की भजन संध्या,,5, बजे से
धार्मिक और जनरल नॉलेज आधारित प्रश्नोत्तरी क्वीज ,5=15,से
अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण,5=30
गुरुदेव को, निमंत्रण, गेट पर आगमन,24, रंगोली,24, फूलो की माला और,24, दीपकों से आरती से स्वागत के बाद मंच पर विराजमान होना,इत्यादि प्रोसेस,
5=30,से 6=45,
स्वागत भाषणऔर कार्यक्रम की रूपरेखा, 6=55
अतिथियों को दीप प्रज्वलन के लिए निमंत्रण,,=7बजे
और उसी समय बिटिया महिता द्वारा सरस्वती वंदना नृत्य की प्रस्तुति
उसके पश्चात मलिक जी की बिटिया द्वारा सुंदर डांस प्रस्तुति होगी।
इसके पश्चात गुरु जी के दरबार में सेवा देने वाले प्रमुख सेवादारों द्वारा पाद प्रक्षालन की प्रक्रिया,,,7=1o बजे संपन्न की जाएगी, उसके साथ ही आज के प्रोग्राम की विशेष” थीम 24 “
के अंर्तगत,
24, सेवादारों और शिष्यों द्वारा, 24, गंगा जल और नर्मदा जल के कलशों से, 24, प्रकार की पूजन सामग्री से, गुरुदेव के चरणों का पाद प्रक्षालनऔर पूजनकिया जाएगा, और गुरुदेवको 24,,प्रकार के 24, गिफ्ट आइटम भेंट किए जायेंगे,
इसके पश्चात 24, शिष्यों द्वारा गुरुदेव की 24, दीपकों से,भव्य महा आरती की जाएगी
और इस पूजन और आरती के बाद बाहर से आए हुए अन्य सभी अतिथि मेहमान और उनके परिवार सहित गुरुजी का पाद पूजन करके आशीर्वाद लेंगे,
इसी समय दरबार के नियमो के,अनुसार पूजा संपन्न कराने वाले सभी पंडित जी का सम्मान किया जाएगा,,
इसके पश्चात विमोचन का कार्यक्रम होगा जिसमें की प्रमुख रूप से
गुरुदेव द्वारा लिखित हिंदी पुस्तक,
“दैनिक जीवन में धर्म कर्म और अध्यात्म का परस्पर संबंध”और
इंग्लिश पुस्तक
” The sixth sense Power of Sanjay Jain guruji,”
के नए संस्करण का विमोचन अतिथियों द्वारा किया जाएगा साथ ही इस वर्ष से शुरू किए जा रहे हैं “स्पंदन सेवा सम्मान”
की विशेष फ्रेम का भी विमोचन किया जाएगा,
साथ ही ट्रैफिक जागरूकता के लिए रेड स्टीकर फ्रेम का विमोचन भी,अतिथियों द्वारा,किया जाएगा।
इसके साथ ही गुरुजी परिचय,
समिति और दरबार की सेवा गतिविधियों की जानकारी और शिष्यों के संस्मरण सुनाए जायेंगे,
इसके बाद समाज के विभिन्न क्षेत्रों में परोपकार और सेवा कार्य करने वाले समाज सेवकों का “”स्पंदन सेवा सम्मान””
” से सम्मान किया जाएगा,,
इसके बाद,,गुरुजी के निर्देशन में पूरे साल भर की जानेवाली सेवा गतिविधियों की “सेवा सामग्री”
, कपड़े की थैली,
तुलसी जी पौधे,
रेड स्टिकर ,
कागज के लिफाफे,
मास्क, ग्लोव्स,
मंदिरों के लिए फल, फुल, मिठाई और पूजन सामग्री,का वितरण अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
इसके बाद,अतिथि सम्मान या अतिथि उद्बोधन के बाद, गुरुजी के आशीर्वचन होंगे,
इसके बाद, प्रश्नोत्तरी क्विज के विशेष, इनाम वितरित किए जायेंगे, और” 24, नए शिष्यों को गुरुदीक्षा”” प्रदान की जाएगी।
इसके बाद गुरुप्रसादि का भव्य कार्यक्रम होगा।
आप सभी सपरिवार इस कार्यक्रम में आमंत्रित हैं।
Date=,3 जुलाई
Day==सोमवार
Time=2.30बजे से
स्थान= होटल अबीका एलाइट, फाजलपुरा , उज्जैन ,
आपके स्वागत के लिए तैयार,,
“स्पंदन सेवा समिति परिवार।”

You may have missed