जबलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू का वीडियो सामने आने के बाद अब भाजपा में हड़कंप मच गया है। हालांकि पूर्व मंत्री का कहना है कि मेरी दिग्विजय सिंह के साथ जो बैठक थी वह सामान्य थी। इसको लेकर पूर्व मंत्री की शिकायत प्रदेश संगठन तक पहुंच गई है। ऐसे में समझा जा सकता है कि आने वाले समय में पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंग की मुश्किलें बढ़ सकती है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और पश्चिम विधानसभा से विधायक रहे हरेंद्रजीत सिंग बब्बू के बगावती तेवर को देखते हुए भाजपा ने भी उनसे धीरे-धीरे किनारा करना शुरू कर दिया है। जबलपुर के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू का कहना है कि जिस पार्टी ने उन्हें 5 बार टिकट दी और वह तीन बार के विधायक रहे, इतना ही नहीं उन्हें मंत्री के पद से भी नवाजा गया। ऐसे में जब चुनावी समय आया है तो वह पार्टी संगठन को मजबूत करने की बजाय विपक्षी पार्टी के नेताओं से मिलकर पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।