– जेसीबी से उखड़ा शेड, भला हो श्रद्धालुओं को रोक लिया
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
श्रावण मास शुरू होने से पहले महाकाल मंदिर के पास में हादसा हो जाता। यहां निर्माण के दौरान जेसीबी ने टीनशेड ही उखाड़ दिया था। यह भला हो उस जगह पर श्रद्धालु नहीं थे। बताया जाता है कि जिस जगह पर यह घटना हुई वह श्रद्धालुओं के आने-जाने का ही मार्ग है। मंदिर समिति कार्यालय के बाहर चल रहे कार्य निपटा कर जेसीबी महाकाल लोक होकर बड़े गणेश की तरफ जाने के लिए निकली थी। तभी वह बारिश के लिए लगाए शेड में फंस गई और शेड उखड़ कर गिर गया। यह नजारा देख सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को रोका नहीं तो हादसा हो जाता।