चुनाव में खूब डटकर काम करो, कोई कसर मत छोड़ना- जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इंदौर एयरपोर्ट पर चुनिंदा भाजपा नेताओं से की मुलाकात
दैनिक अवन्तिका इंदौर
मप्र में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंदौर के पार्टी नेताओं से कहा कि खूब डटकर काम करो। कोई कसर मत छोड़ना। शुक्रवार को खरगोन में राज्य स्तरीय महिला व स्वरोजगार सम्मेलन और रोड शो से लौटने के बाद उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट के अंदर कुछ चुनिंदा स्थानीय भाजपा नेताओं से मुलाकात की।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संभाग के सह प्रभारी तेज बहादुर सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक मालिनी गौड़ आदि मौजूद थे। नगर संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष को शिव परिवार की प्रतिमा भी भेंट की गई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को सुबह निजी विमान से इंदौर आए और यहां से हेलीकाप्टर से खरगोन पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री चौहान और प्रदेश अध्यक्ष शर्मा भी थे। खरगोन कार्यक्रम के बाद वे दोपहर करीब दो बजे वापस इंदौर आए। यहां से विमान से बिलासपुर रवाना हो गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष के रवाना होने के बाद मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भी स्टेट प्लेन से भोपाल रवाना हो गए।
नड्डा को याद दिलाए विद्यार्थी परिषद के दिन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इंदौर आगमन पर पार्टी की विधायक और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने उन्हें वे दिन याद दिलाए,जब वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) में काम किया करते थे। उस समय नड्डा की पत्नी मल्लिका बनर्जी (नड्डा) जबलपुर से और मालिनी इंदौर से अभाविप में साथ काम किया करती थीं। एयरपोर्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को विधायक गौड़ ने याद दिलाया कि 1983 में अभाविप के राजकोट अधिवेशन में आपसे पहली बार मुलाकात हुई थी। मालिनी गौड़ और मल्लिका नड्डा की पुरानी मित्रता के बारे में सुनने के बाद नड्डा ने कहा कि मैं इस मुलाकात का जिक्र करूंगा और आपका नमस्ते भी उन्हें (मल्लिका को) बोलूंगा। दरअसल, उस दौर में मालिनी के पति लखनसिंह गौड़ भी नड्डा के साथ अभाविप में काम करते थे।