चोरी की वारदातों में शामिल उज्जैन-गुना की पारदी गैंग हिरासत में

उज्जैन। पिछले दिनों भाजपा के पूर्व मंत्री के यहां हुई लाखों की चोरी में पुलिस को सुराग मिल चुके हैं। उज्जैन-गुना की पारदी गैंग हिरासत में आई है। जिनसे पूछताछ जारी है। गैंग से कुछ और वारदातों का भी पता चला है जिसकी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं। संभवत: एक दो दिन में मामले का खुलासा किया जा सकता है।
नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम हरनावदा में पूर्व राज्यमंत्री शिवनारायण जागीरदार के पैतृक मकान पर 10-11 मई की रात बदमाशों ने मकान के पिछले कमरे की खिड़की तोड़कर 18 लाख रुपए नगद, आधा किलो चांदी से बने आभूषण और लायसेंसी बंदूक चोरी कर ली थी। वारदात का पता चलने पर एसपी सचिन शर्मा खुद मौके पर पहुंचे थे। मामला काफी संगीन होने पर बदमाशों का सुराग तलाशने के लिए नरवर पुलिस के साथ सायबर और क्राइम टीम भी लगी हुई थी। एक माह बाद पुलिस को सुराग हाथ लगे हैं। गुना और उज्जैन से जुड़े कुछ पारदियों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्र बता रहे हैं कि बदमाशों से पूर्व राज्यमंत्री के यहां हुई चोरी का मामला खुल चुका है। पुलिस चुराई गई नगदी और बंदूक के साथ आभूषण बरामद करने का प्रयास कर रही है। जानकारी यह भी सामने आई है कि उक्त गैंग से पंवासा थाना क्षेत्र के एक गोडाउन में हुई चोरी का भी सुराग मिला है। वहीं शहर में हुई अन्य वारदातों के संबंध में भी गैंग के शामिल होने की पुष्टि हुई है। 4 से 6 बदमाश पुलिस की हिरासत में हैं। संभावना है कि कुछ और गिरफ्त में आ सकते हैं। बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी अपराध दर्ज होना सामने आ रहे हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस द्वारा कुछ भी कहने से इंकार किया जा रहा है। एक-दो दिन में मामले का खुलासा किया जाएगा।