पर्यटन स्थलों के नजारे बदलते ही शुरू हो गए हादसे– सेल्फी लेने के दौरान 700 फीट गहरी खाई में गिरा छात्र

इंदौर के पास मुहाडी फॉल में दोस्त को बचाया, एनडीआरएफ की टीम खोजबीन में लगी

इंदौर। पिकनिक मनाने दोस्तों के साथ मुहाडी फॉल पहुंचा एक युवक 700 फीट गहरी खाई में गिर गया। घटना शनिवार शाम की है। सूचना के बाद रविवार सुबह एनडीआरएफ और पुलिस की टीम यहां पहुंची। नीचे गिरे स्टूडेंट की तलाश की जा रही है। फिलहाल उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
कंपेल पुलिस के मुताबिक मोइन उर्फ अनस (19) पुत्र इकबाल निवासी इलियास कॉलोनी अपने दोस्त इरफान व अन्य के साथ पिकनिक मनाने मुहाडी फॉल पहुंचा था। यहां घूमने के दौरान शनिवार शाम करीब 4 बजे वह मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। इस दौरान इरफान और मोइन खाई के पास पहुंच गए। यहां पैर फिसलने से दोनों पीछे की तरफ गिरे। झाड़ियों में फंसने के चलते इरफान जैसे-तैसे दोस्तों की मदद से बाहर आ गया। जबकि मोइन गहराई में चला गया।

एनडीआरएफ की टीम छानबीन में लगी

मोबाइल का नेटवर्क नही मिलने के चलते दोस्त घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना नहीं दे पाए। इधर, ग्रामीणों की मदद से पुलिस तक सूचना पहुंची। रात में अंधेरे के चलते सर्च ऑपरेशन नहीं चल पाया। सुबह होते ही एनडीआरएफ की टीमें यहां पहुंची। जानकारी के मुताबिक अभी तक मोइन का पता नहीं चला है। मोइन निजी कॉलेज से फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा है। वह छह बहनों का इकलौता भाई है। यहां मौके पर पुलिस के साथ ग्रामीण भी मोइन का पता लगाने में जुटे हैं।