वर्ल्डकप की रेस से 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज बाहर

ब्रह्मास्त्र हरारे

दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्ट इंडीज भारत में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वलिफाई नहीं कर सकी है। टीम को वर्ल्ड कप क्वालिफायर में स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हराया। टूर्नामेंट के पिछले 12 संस्करण में यह पहला मौका है जब वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी। इस टीम ने वर्ल्ड कप के शुरूआती दो सीजन के खिताब जीते हैं। टीम 1975 और 1979 में चैंपियन बनी थी। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। जीत के लिए जरूरी रन स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।

Author: Dainik Awantika