मंदिर-दरगाह पर चला बुलडोजर, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

नई दिल्ली। दिल्ली के भजनपुरा में सड़क पर स्थित मंदिर और मजार पर आज सुबह प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती है। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई वजीराबाद रोड पर हुई है। मौके पर लोक निर्माण विभाग के अफसर भी मौजूद हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस इलाके में ड्रोन से भी निगरानी कर रही है।
पुलिस ने बैरिकेडिंग कर इलाके को सील कर दिया है। लोक निर्माण विभाग के अफसरों का कहना है कि फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, साथ ही यहां की सड़क को भी चौड़ी करने की योजना है। इसी को लेकर मंदिर और मजार को हटाया गया।

अफसरों के मुताबिक, अतिक्रमण हटने से यहां के लोगों को ही सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है। भजनपुरा चौक पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है, अतिक्रमण हटने से काफी हद तक लोगों को इस समस्या से मुक्ति मिलने वाली है। मंदिर और मजार को जेसीबी से हटाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मंदिर गिराने से पहले एडिशनल डीसीपी सुबोध गोस्वमी ने खुद पूजा-अर्चना और आरती की। मूर्तियों को सम्मान के साथ हटाया गया। इसके बाद मंदिर को तोड़ा गया।