वर्षो बाद खेड़ावदा की गलियां रोशनी से जगमगाएगी

रुनीजा । ग्राम पंचायत खेड़ावदा ग्रामीणोंजनो एक के बाद एक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। स्वच्छता, स्वास्थ्य, नल जल के साथ विभिन्न मूलभूत सुविधा दे रही हैं। अब ग्रामीण वासियो से प्रकाश कर वसूल कर उन्ही के द्वरा दी गई राशि से गांव की हर गली में बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। इससे पहले शाम होते ही गांव की गलियों में अंधेरा छा जाता था। इस संदर्भ में युवा सरपंच राजेंश धाकड़ ने बताया गाव में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रात के समय ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। अंधेरा होने का फायदा चोर भी उठा लेते हैं। गांवों में घरों और दुकानों के ताले टूटने की आशंका बनी रहती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम वासियो से चर्चा के प्रकाश कर जमा कराने का निवेदन किया। हमारे ग्रामीण भियो द्वारा भी गाव व जन हिट में कर जमा कराया और अब हर ग्लौ में लाइट लगाई जा रही हैं। बता दे आज भी ब्लॉक के अधिकांश पंचायतों में सालों से स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है।खंभों पर शोपीस के रूप में केबल ही लटक रही है।