शिवराज के सुशासन को चुनौती देते उनकी ही पार्टी के नेता

आलोट। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा द्वारा लगातार प्रदेश में सुशासन के दावे किए जा रहे हैं वही रतलाम जिले के आलोट में भाजपा के इस दावे को लगातार भाजपा के ही नेताओं के द्वारा चुनौतियां दी जा रही है यहां के स्थानीय नेताओं द्वारा पहले आलोट पुलिस थाने में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना दिया । व्यापारी के साथ हूई मारपीट में भी विरोध प्रदर्शन करना पड़ा उसके बाद अब स्थानीय कद्दावर नेता ने शासकीय चिकित्सालय आलोट में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है।

सिविल हॉस्पिटल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई…

जानकारी के अनुसार सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत के नजदीकी भाजपा नेता नंदन राज जैन ने सिविल हॉस्पिटल आलोट एवं ताल में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधीश रतलाम से की है जैन ने जिलाधीश को लिखे पत्र में पत्र में कहा है कि सिविल हॉस्पिटल आलोट में सांसद अनिल जी फिरोजिया द्वारा सोनोग्राफी मशीन विधिवत प्रारम्भ करवाई थी। जिससे क्षेत्र की ग्रामीण गरीब जनता एवं गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ मिल सकें। मेडिकल ऑफिसर रवि दिवेकर स्वयं सोनोग्राफी करते है, लेकिन मरीजों से 200/- रुपये वसूला जाता है, जिसकी कोई रसीद नहीं दी जाती है। और ना ही विधिवत रजीस्टर में दर्ज किया जाता है। साथ ही एन. बी. एस. यू. मदर वार्ड में ताला लगा रहता है, जोकि बच्चों को स्तनपान करवाने के लिए आरक्षित है। जिस पर अत्यधिक समय ताला लगा रहता है। एवं किसी कर्मचारी द्वारा इस पर अवेधरूप से कब्जा किया हुआ है, जिससे महिलाओं को स्तनपान करवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतः इस कक्ष मुक्त कराकर महिलाओं को राहत प्रदान करें। जिससे मरीजों एवं परिवारजनों में स्थानीय प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों के विरुद्ध आक्रोश उत्पन्न हो रहा है।

इसी तरह सिविल हॉस्पिटल ताल में आस-पास क्षेत्र से सेकड़ों मरीज प्रतिदिन अपना उपचार करवाने आते है। शासन द्वारा मरीजों को सभी प्रकार की दवाईयाँ निःशुल्क प्रदान की जाती है। लेकिन फार्मासिस्ट नहीं होने से वार्ड बॉय स्तर के व्यक्ति से दवाई वितरण का कार्य कराना कहाँ तक उचित है। जिससे दवाई वितरण में अनियमितता होना संभव है। ऐसी स्थिति में फार्मासिस्ट का होना अतिआवश्यक है। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भाजपाइयों द्वारा विपक्ष की भूमिका में आना भाजपा की सेहत के लिए अच्छा नहीं है ।