रातभर से लापता बालक का क्षिप्रा नदी से मिला शव
उज्जैन। शाम को घर से निकला बालक रातभर नहीं लौटा। रविवार दोपहर उसका शव क्षिप्रा नदी से बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का खुलासा हो पायेगा।
जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के जानसापुरा में रहने वाला अनस पिता रऊफ खान 14 वर्ष शनिवार शाम 4 बजे घर से निकला था। जब देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात 11 बजते जीवाजीगंज थाने पर मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने वायरलेस सेट पर बालक के लापता होने का प्रसारण कराया। बीट पार्टी तलाश में निकली। रात ार कुछ पता नहीं चल पाया। रविवार दोपहर 1 बजे के लगभग एक बालक का शव महाकाल थाना क्षेत्र के क्षिप्रा नदी स्थित धोबी घाट पर दिखाई दिया। एसआई गोपलसिंह राठौर मौके पर पहुंचे और शव बाहर निकाला गया। रात को वायरलेस पर हुए प्रसारण के चलते सबसे पहले जीवाजीगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई और शव जिला अस्पताल लाया गया। जहां लापता बालक के परिजन पहुंचे और शव देखकर बालक की पहचान अनस के रूप में की। बालक के साथ हादसा हुआ है, या फिर कोई घटना इसका पता नहीं चल पाया है। एसआई राठौर के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा। फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि नहाने गया होगा और डूबने से उसकी मौत हुई है।