11 पौधे लगाकर सतत प्राणवायु अभियान की शुरूआत

सारंगपुर। वीर शिवाजी संगठन ग्राम काचरियाभाई के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम काचरियाभाई में 11 पौधे लगाकर सतत प्राणवायु अभियान की शुरूआत की गई। संगठन के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक रविवार के दिन मात्र 2 घंटे पर्यावरण सरंक्षण के लिए सेवा कार्य करना है। हमारा उद्देश्य प्रकृति में हरियाली बनाए रखना है जिससे हमारे जीवन में खुशियों की बौछार रहे। आज हमने पीपल नीम आम अमरूद इत्यादि के 11 पौधे लगाए हैं साथ ही ग्रामीणजनों को पेड पौधों का ख्याल रखने व हरे भरे पेड पौधों पर कुल्हाडी चलाने से रोकने हेतु जागरुक किया जा रहा है। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रधानाचार्य देवेंद्र जादौन, उमा दीदी, कशिश दीदी व वीर शिवाजी संगठन के सदस्य और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika