भूतबली सागर जी महाराज के वर्षा योग की हुई शुरूआत
सुसनेर। जिन शासनाचार्य गौरव वषार्योग चातुर्मास कलश स्थापना समारोह रविवार को विधीवत तरीके से शुरू हो गया, अब मूनि श्री भूतबली सागर जी महाराज अपने संघ के साथ सुसनेर में आगामी 5 वर्षा से तक रहेगें। रविवार को आयोजित वषार्योग मंगल कलश स्थापना आयोजन, जिसमें दूर-दूर के शहरों से हजारों की संख्या में श्रद्वालुगण पहुंचे। आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री भूतबलि सागर जी महाराज का यह 44 वे चातुर्मास स्थापना का कार्यक्रम नेशनल हाईवे स्थित आदिनाथ वेयरहाउस पर आयोजित किया गया। शुभारम्भ आचार्य श्री विद्या सागर जी के चित्र का अनावरण व दीप प्रज्वलन से हुआ। जैन युवा संघ के दिव्य घोष देवास की विशेष प्रस्तुति से मुनि संघ की अगुवानी की गई। मंगलाचरण आष्टा की महिलाओं ने प्रस्तुत किया। विभिन्न शहरों मुबई,देवास,सुसनेर, कन्नोद, देवास, खातेबांव,पिडावा, उज्जैन, आष्टा, नलखेंडा, आगर, कानड, सोयतकलॉ के श्रद्वालुओं के साथ आंनद योग मित्र मंडल, भूतबली सागर युवा मंडल एवं चातुर्मास सेवा समिति आदि के द्ववारा श्रीफल भेट किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंजूला दीदी व आभार चातुर्मास सेवा समिति अध्यक्ष अशोक जैन मामा ने माना। आज गुरूपूर्णिमा के अवसर पर सुबह 7 बजें श्री चन्द्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर जी में विधीवित रूप से कलश स्थापना होगी। 8 बजे त्रिमुर्ति मंदिर जी में गुरूपूर्णिमा का आयोजन होगा। इस दौरान समाज की बालिकाओं एवं महिला मंडल के द्ववारा सरस्वती पूजन, स्वागत गीत व सम्यक ज्ञान पाठशाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
जनप्रतिनिधी पहुंचे कार्यक्रम में
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष चिंतामण राठौर,भाजपा जिला महामंत्री डॉ.गजेन्द्र सिंह चन्द्रावत,सांसद प्रतिनिधी मुकेश हरदेनिया,मंडल महामंत्री पवन शर्मा,कमल गर्ग,युगल परमार,कांग्रेस जिला अध्यक्ष बंशीलाल पाटीदार,प्रशांत अंबावितियां,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरदार सिंह सारखा,कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह चौहान,विष्णु पाटीदार,पूर्व विधायक संतोष जोशी ने मुनिश्री को श्रीफल भेट कर उनका आशीर्वाद लिया।
चातुर्मास समिति ने लाभार्थी परिवारों का स्वागत
चातुर्मास के लिए प्रथम पांच कलश स्थापना करने का सौभाग्य सर्वाधिक राशि की बोली लगाकर लाभार्थी दीपेश गोधा इंदौर, राजमल जैन खुपवाला सुसनेर, अशोक कुमार पारस कुमार तम्बाकू वाला सुसनेर, शैलेन्द्र कुमार जैन मोड़ी वाला अहमदाबाद, कोमलचंद जैन इलेक्ट्रिक परिवार को प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त भी निर्धारित राशि देकर कलश स्थापना का लाभार्थी बनने का अवसर मिला। पाद प्रक्षालन लाभार्थी दीपेश गोधा इंदौर व शास्त्र भेंट माणकचंद साँवला, नीलेश कुमार छबड़ा देवास, मुकेश कुमार बडजात्या आष्टा, राकेश जैन खुपवाला परिवार ने किया। सभी लाभार्थी परिवारों का चातुर्मास समिति द्वारा स्वागत किया गया।
अष्ट द्रव्य से नृत्य कर किया गुरु पूजन
गुरु पूर्णिमा के 1 दिन पूर्व चातुर्मास कलश स्थापना के दौरान आयोजित कार्यक्रम में गुरु के प्रति भक्ति भावना नजर आई, यहां पर अलग-अलग मंडल की महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा पांडाल में नृत्य करते हुए मुनि श्री की अष्टद्रव्य से पूजन की तथा उनका आशीर्वाद लिया। पूजन की क्रियाएं मंजुला दीदी के द्वारा संपन्न करवाई गई।
अच्छी भावना लेकर सभी चातुर्मास में सहभागी बने
कार्यक्रम को मुनि भूतबलि सागर जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि चातुर्मास में लडाई, झगड़ना,बेर, ईर्ष्या छोड़कर सबके भलाई व कल्याण की भावना लेकर सभी को चातुर्मास में सहभागी बनना है। चातुर्मास वैराग्य से मोक्ष पद प्राप्त करने का अवसर है। इस चातुर्मास में नव पीढ़ी का कल्याण होने वाला है। इस अवसर पर मुनि सागर जी महाराज ने कहा कि चातुर्मास की राशि का उपयोग जीव दया व शिक्षा के लिए किया हो। जिस पर स्थानीय समाज ने श्री दर्शन सागर दिगम्बर जैन मंदिर स्कूल के लिए भूखंड खरीदकर निर्माण करने का संकल्प लिया।
चित्र- चातुर्मास कलश स्थापना के दौरान आयोजित कार्यक्रम का