टमाटर खरीदकर बंदूक के साए में पार्टी दफ्तर लेकर पहुंचे कांग्रेसी
ब्रीफकेस में रखी सब्जियां, बोले-दाम इतने ज्यादा हो गए कि बढ़ गया लूट का खतरा
भोपाल। टमाटर सहित तमाम सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टमाटर और सब्जियों के दामों में हुई बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता 5 नंबर सब्जी मार्केट पहुंचे। वहां से टमाटर, धनिया, अदरक खरीदकर उसे ब्रीफकेस में रखकर केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पीसीसी दफ़्तर पहुंचे।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, रघुनंदन शर्मा के साथ कांग्रेस प्रवक्ता सिद्वार्थ राजावत आदि बाजार से सब्जी लेकर बंदूक (एयरगन) के साये में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। कांग्रेस प्रवक्ता विक्की खोंगल ने कहा कि लगातार टमाटर, अदरक सहित तमाम खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। केन्द्र सरकार मंहगाई को काबू करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। हालात ऐसे हैं कि आज टमाटर और पेट्रोल के रेट बराबर हो गए हैं। हमें डर है कि कहीं कोई हमसे सब्जियां लूटकर न ले जाए इसलिए सांकेतिक रूप से हमने सब्जी खरीदने के बाद उसे एयरगन के साए में लेकर आए हैं। और सब्जियों को पीसीसी की तिजोरी में संभालकर रखा है ताकि चोरी न हो जाए।