उज्जैन में फर्जीवाड़ा इंदौर में सबक..!

देवी अहिल्या विवि नहीं कराएगा पीएचडी प्रवेश परीक्षा, एमपी ऑनलाइन को सौंपेंगे जिम्मा

इंदाैर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने खुद पीएचडी परीक्षा करवाने के बजाय एमपी ऑनलाइन के जरिये करवाने का निर्णय लिया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्याेंकि हाल ही में उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में फेल छात्राें काे नंबर बढ़ाकर पास करने का मामला उजागर हुआ है। उक्त मामले में कुलसचिव सहित चार जिम्मेदाराें पर एफआईआर भी हाे चुकी है।
डीएवीवी ने तय किया है कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ करवाना उसकी प्राथमिकता है। किसी तरह का दबाव या प्रभाव न पड़े, इसी कारण जिम्मा एमपी ऑनलाइन काे साैंपा जा रहा है। इस पर कुलपति प्राे. रेणु जैन, रजिस्ट्रार डॉ. अजय वर्मा और यूटीडी के प्राेफेसर भी सहमत हैं। यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी डॉ. चंदन गुप्ता का कहना है इस बार एमपी ऑनलाइन से परीक्षा करवाएंगे। पीएचडी सेल प्रभारी डॉ. अशेष तिवारी का कहना है कि अगले सप्ताह इसके लिए एमपी ऑनलाइन के जिम्मेदाराें से चर्चा करेंगे।

आगे यह

अगले माह एजेंसी के जरिये परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन हाेंगे।
फिर परीक्षा की तारीख घाेषित हाेगी। इंदाैर के अलावा भाेपाल में सेंटर बनाया जा सकता है।
परीक्षा के बाद मॉडल आंसर की जारी कर आपत्तियां बुलवाई जाएंगी।