इंदौर हाइकोर्ट के सामने से युवती का मोबाइल छीन ले गए बदमाश, घटना सीसीटीवी में कैद
इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में हाइकोर्ट के सामने फोन पर बात करते हुए पैदल जा रही युवती का मोबाइल दो बाइक सवार बदमाश आकर झपट ले गए। बदमाशों ने इस तरह मोबाइल छिना कि युवती सड़क पर नीचे गिर गई। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी अनुसार प्रियांशी पुत्री दीपक निवासी वल्लभ नगर मोबाइल पर बात करते हुए हाईकोर्ट के सामने से पैदल जा रही थी। तभी बाइक पर दो बदमाश आए और झपट्?टा मारकर मोबाइल लूटा। युवती ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो चलती बाइक पर उसे हाथ पकड़कर बदमाश ने खींच लिया, जिसमें वह सड़क पर मुंह के बल गिर गई। युवती निजी कंपनी में काम करती है। घटना के बाद पुलिस ने लूट का केस दर्ज किया। मामले में क्राइम ब्रांच ने आरोपितों के गिरफ्तार किया। आरोपितों में एक नाबालिग है और दूसरा चेतन पुत्र सुरेश निवासी खेड़ाग्राम (शिप्रा) है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज है। पुलिस के अनुसार शहर में अधिकतर मोबाइल लूट की वारदातें आसपास के बदमाशों द्वारा की जा रही है। वह वारदात कर फिर लौट जाते हैं।
दर्शन कर लौट रही महिला का पर्स व मोबाइल लूटने वाला बंदी
इंदौर। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने महिला का मोबाइल व पर्स लूटने वाले आरोपित को चार घंटे में गिरफ्तार कर लिया। फरियादी कल्पना उपाध्याय निवासी ट्रेजर विहार कालोनी रविवार दोपहर 1.30 बजे बेटे के साथ अमितेष नगर गुरुद्वारे से दर्शन कर घर जा रही थी। इसी दौरान बदमाश उनका बैग छीनकर भाग गया था। पुलिस ने सूचना के बाद टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित शाहरुख शाह निवासी महादेव नगर को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से पर्स व मोबाइल बरामद किया। आरोपित से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।